01 Jan 2025
Shashank Srivastava
नए साल की शुरुआत फ्लिपकार्ट ने बिग बचत डेज सेल के साथ की है. इस सेल में तमाम स्मार्टफोन पर मजेदार डील्स मिल रहे हैं.
1 से 5 जनवरी तक चलने वाली इस सेल में Apple, Google जैसे कई दूसरे ब्रांड्स पर अच्छे ऑफर्स मिल रहे हैं.
इस फेहरिस्त में सबसे बेहतरीन डील Apple के लेटेस्ट iPhone सीरीज iPhone 16 पर मिल रहा है. सेल जरिये ग्राहक कुछ मॉडल्स पर 7,000 रुपये तक का डिस्काउंट उठा सकते हैं.
iPhone 16 Pro Max (256GB) की लॉन्चिंग 1,44,900 रुपये में हुई थी. लेकिन सेल के दौरान ग्राहक इसकी खरीदारी मात्र 1,37,900 रुपये में कर सकते हैं.
इसके अलावा iPhone के बेस मॉडल की कीमतों में भी डिस्काउंट मिल रहा है. iPhone 16 (128GB) की खरीदारी ग्राहक 74,900 रुपये में कर सकते हैं.
फाइनल प्राइस के अलावा ग्राहक कई दूसरे ऑफर का भी इस्तेमाल कर रेट और कम कर सकते हैं. इसमें बैंक डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर और UPI ट्रांजैक्शन शामिल है.
Google Pixel 7a की कीमत में भी दमदार गिरावट आई है. फोन की लॉन्चिंग कीमत 43,999 रुपये थी लेकिन ऑफर के दौरान इसकी कीमत 26,999 रुपये हो गई.
Google Pixel 8a की कीमत भी ऑफर के दौरान कम हुई है. फोन की लॉन्चिंग कीमत 52,999 रुपये थी लेकिन सेल में इसकी कीमत 36,999 रुपये है.