किस गेहूं से बनता है सूजी, दलिया और पास्ता, जान लें

6 March 2025

Bankatesh kumar

 सूजी का हलवा, दलिया और पास्ता खाना हर किसी को पसंद होता है, लेकिन क्या आपको मालूम है कि ये किससे बनाए जाते हैं.

दलिया और पास्ता

 यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. क्योंकि आज गेहूं की उस किस्म के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं, जिससे सूजी, दलिया और पास्ता  बनाया जाता हैं. है.

दलिया और पास्ता

दरअसल, जिस गेहूं से सूजी, दलिया, सेमोलिना और पास्ता बनाया जाता है, गेहूं की उस किस्म का नाम ‘ड्यूरम’ है. इस किस्म की खेती केवल मध्य प्रदेश में होती है.

ड्यूरम

‘ड्यूरम’ गेहूं को आम बोलचाल में ‘मालवी’ या ‘कठिया’ गेहूं कहा जाता है और इस प्रजाति के गेहूं के दाने सामान्य किस्मों के गेहूं से कड़े होते हैं.

 गेहूं के दाने 

पास्ता, सूजी, दलिया और सेमोलिना तैयार करने के लिए आदर्श माने जाने वाले ड्यूरम गेहूं की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार में बड़ी मांग है.

बड़ी मांग

ऐसे भी इस साल  ‘ड्यूरम’ गेहूं के बंपर उत्पादन की उम्मीद है. कहा जा रहा है कि अनुकूल मौसमी हालात के चलते ‘ड्यूरम’ गेहूं की पैदावार बढ़कर 90 लाख टन पर पहुंच सकती है.

गेहूं की पैदावार

अगर ऐसा होता है तो इस बार मध्य प्रदेश के गेहूं किसानों की बंपर कमाई होगी. क्योंकि हाल ही में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 2600 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं खरीदने का ऐलान किया है.

गेहूं किसान

 मध्यप्रदेश, देश में गेहूं की इस किस्म का सबसे बड़ा उत्पादक है. मौजूदा रबी सत्र के दौरान राज्य में करीब 16 लाख हेक्टेयर में ‘ड्यूरम’ गेहूं बोया गया है. इसकी पैदावार बढ़कर 90 लाख टन पर पहुंच सकती है.

90 लाख टन 

इस रबी सत्र में खासकर रात का तापमान कम रहने से ड्यूरम गेहूं की फसल को खासा फायदा हुआ. सही समय पर बुआई और बारिश का दौर गत अक्टूबर तक जारी रहने से भी इसकी फसल की पैदावार को बल मिला.

फसल की पैदावार

इस रबी सत्र में खासकर रात का तापमान कम रहने से ड्यूरम गेहूं की फसल को खासा फायदा हुआ. सही समय पर बुआई और बारिश का दौर गत अक्टूबर तक जारी रहने से भी इसकी फसल की पैदावार को बल मिला.

फसल की पैदावार