11Sep 2024
devesh pandey
शेयर मार्केट में तेजी के चलते दुनिया के टॉप 20 अमीरों में से 15 की नेटवर्थ में इजाफा हुआ. ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक, गौतम अडानी की भी संपत्ति में बढ़ोतरी हुई है.
गौतमी अडानी की नेटवर्थ में बढ़ोतरी हुई है. 830,000 करोड़ रुपये के साथ वे अमीरों की सूची में 15वें स्थान पर आ गए हैं.
अडानी बिलेनियर सूची में 15वें पायदान पर
गौतम अडानी की नेटवर्थ में तो बढ़ोतरी हुई है, हालांकि उनकी रैकिंग फिसली है. वे अमीरों की लिस्ट में फिसलकर 15वें नंबर पर पहुंच गए हैं.
दुनिया के सबसे ज्यादा अमीरों की लिस्ट में रिलायंस इंजस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी 11वें नंबर पर हैं, जिनकी नेटवर्थ में 19,090 करोड़ का इजाफा हुआ है. अडानी, अंबानी से 4 पायदान पीछे हैं.
मुकेश अंबानी से हैं इतना पीछे
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक, एलनमस्क की नेटवर्थ में भी उछाल आया है. वे अमारों की लिस्ट में सबसे ऊपरी पायदान पर बने हुए हैं.
फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं.
ब्लूमबर्ग इंडेक्स में माइक्रोसॉफ्ट के फॉरमर सीईओ बिल गेट्स छठवें नंबर पर हैं.