07 Feb 2025
satish vishwakarma
भारत के मशहूर उद्योगपति गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी ने शुक्रवार को अपनी मंगेतर दिवा शाह से शादी कर ली. यह शादी पारंपरिक जैन रीति-रिवाजों से हुई, जिसमें केवल परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए.
शादी समारोह अहमदाबाद के शांतिग्राम में हुआ, जहां केवल करीबी रिश्तेदार और मित्र मौजूद थे. किसी भी फिल्मी सितारे, राजनेता, बड़े उद्योगपतियों या मशहूर हस्तियों को न्योता नहीं दिया गया.
शादी के मौके पर गौतम अडानी ने 10,000 करोड़ रुपये दान करने का ऐलान किया है. यह धनराशि स्वास्थ्य, शिक्षा और कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए खर्च की जाएगी.
जीत अडानी, जो 28 साल के हैं, अडानी एयरपोर्ट्स में निदेशक हैं. उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिल्वेनिया से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और 2019 में अडानी ग्रुप से जुड़े थे. उनकी पत्नी दिवा शाह हीरा व्यापारी जयमिन शाह की बेटी हैं.
गौतम अडानी ने ट्विटर पर लिखा, "आज जीत और दिवा ने शादी के पवित्र बंधन में बंधकर नया जीवन शुरू किया. यह एक छोटा और निजी समारोह था, इसलिए हम सभी शुभचिंतकों को आमंत्रित नहीं कर सके, इसके लिए क्षमा चाहता हूं".
पहले कयास लगाए जा रहे थे कि यह शादी बेहद भव्य होगी, जिसमें दुनिया भर की हस्तियां शामिल होंगी. लेकिन अडानी परिवार ने सादगी को प्राथमिकता दी और इसे पारंपरिक और निजी रखा.
पहले कयास लगाए जा रहे थे कि यह शादी बेहद भव्य होगी, जिसमें दुनिया भर की हस्तियां शामिल होंगी. लेकिन अडानी परिवार ने सादगी को प्राथमिकता दी और इसे पारंपरिक और निजी रखा.
फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने एनजीओ फैमिली ऑफ डिसेबल्ड (FOD) के साथ मिलकर जोड़े के लिए खास शॉल तैयार किए है.