गमले में भी खिलेगा जरबेरा का फूल, अपनाएं ये आसान टिप्स

08 Dec

Bankatesh kumar

शहरों के साथ-साथ अब गांवों में भी टेरेस फार्मिंग का चलन बढ़ रहा है.

टेरेस फार्मिंग

अब लोग घर की छत पर गमले में तरह-तरह के फूल उगा रहे हैं.

तरह-तरह के फूल

लेकिन सबसे ज्यादा गेंदा और गुलाब के पौधे गार्डन में देखने को मिलते हैं.

गेंदा और गुलाब 

पर आप गमले में जरबेरा भी उगा सकते हैं. इसे गमले में उगाना बहुत ही आसान है.

गमले में उगाना बहुत ही आसान

जरबेरा फूलों की एक खास किस्म है, जो बहुत ही सुन्दर और आकर्षक दिखता है.

 सुन्दर और आकर्षक

जरबेरा के फूल लगाने से पहले एक गमला लें और उसमें भुरभुरी मिट्टी और जैविक खाद मिलाकर भर दें.

जैविक खाद मिलाकर भर दें

फिर गमले में 2 सेंटीमीटर की गहराई में 1 से 2 बीज बो दें.

बीज बो दें

बीज अंकुरित होने के बाद पौधों को हफ्ते में दो बार सिंचाई करें. जरूरत से ज्यादा पानी नहीं डालें.

दो बार सिंचाई करें

गमले में 45 दिन बाद नाइट्रोजन और पोटाश डालें. इससे पौधों में फूल तेजी से आते हैं.

नाइट्रोजन और पोटाश 

लगभग तीन महीने बाद जरबेरा का पौधा फूलों से लद जाएगा.

फूलों से लद जाएगा