31 March 2025
Pradyumn Thakur
स्टूडियो घिब्ली स्टाइल की AI तस्वीरें आजकल सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही हैं. ये तस्वीरें ChatGPT के नए फीचर से बनती हैं.
इस फीचर से सटीक और अच्छी तस्वीरें बनाई जा सकती हैं. OpenAI का Sora नाम का टूल तस्वीरों को वीडियो में बदल सकता है.
लेकिन Sora सिर्फ पैसे देने वाले यूजर्स के लिए मौजूद है. मुफ्त में वीडियो बनाने का एक तरीका कुछ लोगों ने खोजा है.
इसके लिए ChatGPT का इस्तेमाल किया जा सकता है. एक यूजर ने जापानी ऐनिमे की तस्वीर से वीडियो बनाया.
उसने ChatGPT से 10 तस्वीर बनाने को कहा जैसे कोई कागज खोल रहा हो. फिर पायथन की मदद से इन तस्वीरों को जोड़कर 5 FPS का MP4 वीडियो बनाया.
ये वीडियो छोटा होता है जो GIF की तरह लगता है. अगर आपके पास $20/महीने हैं तो Sora से बेहतर वीडियो बन सकते हैं.
Sora से 20 सेकंड के 1080p घिबली स्टाइल वीडियो बनते हैं. ये वीडियो चौड़े, लंबे या चौकोर आकार में हो सकते हैं.