ताइवान और अमेरिका ने बाजार में मारी बाजी, भारत कहां?
09 Dec 2024
Tejaswita Upadhyay
वैश्विक आर्थिक दबाव और भू-राजनीतिक तनावों के बावजूद कुछ देशों ने शेयर मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी.भारत भी उनमें से एक है. हालांकि, भारतीय शेयरों के हाई वैल्यूएशन चिंता का विषय बने हुए हैं.
शहरों में छोटे ट्रांसपोर्ट या कूरियर सेवाएं शुरू करें. इसमें किराए पर वाहन लेकर शुरुआत की जा सकती है
ताइवान (Taiex - 29.8%)
S&P 500 इंडेक्स ने 27.6% रिटर्न दर्ज किया, मुख्य रूप से टेक्नोलॉजी और उपभोक्ता कंपनियों की मजबूती के कारण.
अमेरिका (S&P 500 - 27.6%)
जर्मनी के Dax इंडेक्स ने 21.3% रिटर्न दिया, जो इसके मैन्युफैक्चरिंग और निर्यात उद्योग की रिकवरी को दर्शाता है.
जर्मनी (Dax - 21.3%)
सिंगापुर का प्रदर्शन 18% रिटर्न के साथ रहा जिसमें वित्तीय और रियल एस्टेट सेक्टर का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
सिंगापुर (Straits Times Index - 18%)
जापान के Nikkei 225 ने 17.7% रिटर्न दिया. यहां टेक और ऑटोमोबाइल सेक्टर ने मजबूती दिखाई.
जापान (Nikkei 225 - 17.7%)
हांगकांग ने 14.7% की वापसी की, मुख्य रूप से चीन के रिवाईवल की उम्मीदों पर आधारित
हांगकांग (Hang Seng - 14.7%)
CSI 300 ने 14% रिटर्न दर्ज किया, जिसका श्रेय चीन की ग्रोथ नीतियों को जाता है
चीन (CSI 300 - 14%)
भारत का Nifty 50 इंडेक्स 13.7% पर रहा, लेकिन हाई वैल्यूएशन निवेशकों के लिए चिंता का कारण बना