गर्मियों में घूमने के लिए बेस्ट हैं गोवा की ये 7 सस्ती जगहें!

16 Apr 2025

VIVEK SINGH

अगर आप गर्मी से परेशान होकर छुट्टी की प्लानिंग कर रहे हैं और गोवा आपकी लिस्ट में है, तो जानिए यहां की ऐसी 7 बेहतरीन जगहें जो सस्ती और यादगार दोनों हैं.

गर्मियों में घूमने के लिए बेस्ट

गोवा घूमने का सबसे सही समय अक्टूबर से जनवरी तक का होता है. इस मौसम में मौसम सुहावना रहता है और कई विदेशी पर्यटक भी यहां आते हैं. न्यू ईयर और क्रिसमस का माहौल बेहद खास होता है.

गोवा घूमने का सही समय

रिबंदर की नमक खदानें इतिहास के प्रेमियों के लिए खास हैं. यहां आप चमचमाते नमक के खांचे और प्राकृतिक खूबसूरती का आनंद ले सकते हैं. इसे गोवा में सौर नमक स्थल भी कहा जाता है.

रिबंदर की नमक खदान (Salt Pans)  

यह चर्च गोवा की ओल्ड वास्तुकला का एक शानदार उदाहरण है. यहां शांति का अनुभव होता है और हर साल हजारों पर्यटक इसकी खूबसूरती देखने आते हैं. ये जगह यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट भी है.

बॉम जिसस बसिलिका

17वीं सदी में बना यह किला पुर्तगाली स्थापत्य का नमूना है. समंदर के किनारे बना यह किला पर्यटकों को आकर्षित करता है और यहां की पृष्ठभूमि फोटोज़ के लिए एकदम परफेक्ट रहती है.

अगुआडा किला

310 मीटर ऊंचा यह झरना मंडोवी नदी पर स्थित है. दूध जैसे गिरते पानी के कारण इसे दूधसागर कहते हैं. जंगल के बीच स्थित यह स्थान रोमांचक और बेहद खूबसूरत होता है. यहां एंट्री के लिए 400 रुपये लगते हैं.

दूधसागर झरना

पणजी से 15 किलोमीटर दूर कंडोलिम बीच शांत माहौल के लिए जाना जाता है. पास में अगुआडा किला है और यहां के पेड़ व रेत इसे खास बनाते हैं. यह फेमस लेकिन भीड़-भाड़ से दूर बीच है.

कंडोलिम बीच  

16वीं सदी में बना यह चर्च गोवा की पहचान है. इसकी सफेद इमारत और वास्तुकला पर्यटकों को बहुत लुभाती है. यह चर्च सुबह 7 बजे खुलता है और यहां घूमने की कोई एंट्री फीस नहीं है.

इमैक्युलेट कॉन्सेप्शन चर्च