औंधे मुंह गिरा सोना-चांदी, धनतेरस से पहले कितना हुआ सस्‍ता 

25 Oct 2024

Soma Roy

सोने-चांदी के दाम में लगातार हो रही बढ़ोतरी के बीच शुक्रवार को राहत भरी खबर आई. सोने-चांदी के दाम में गिरावट आई है.

गिरे दाम 

धनतेरस से पहले सोने-चांदी की कीमतों के औंधें मुंह गिरने से खरीदारों को फायदा होगा.

खरीदारों को राहत 

कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच शुक्रवार को वायदा कारोबार में सोने का भाव 127 रुपये घटकर 78,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर  पहुंच गया.

घट गए भाव 

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर डिलीवरी वाले सोने की कीमत 127 रुपये या 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 78,200 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई.

कितनी आई गिरावट?

सोने के अलावा चांदी की कीमत में भी -1.24 फीसदी गिरावट देखने को आई, जिससे यह 96701.00 रुपये पर पहुंच गया.

चांदी भी टूटी 

जानकारों के मुताबिक बड़े पैमाने पर मुनाफावसूली के कारण घरेलू वायदा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट आई है.

गिरावट की वजह 

मध्य पूर्व में तनाव, अमेरिकी फेड से ब्याज में कटौती और 2024 के अमेरिकी चुनाव को लेकर अनिश्चितता की वजह से आगे सोने को लेकर पॉजिटिव संकेत है, जिससे दाम दोबारा बढ़ सकते हैं. 

दोबारा होगा महंगा 

बीते कुछ समय से सोने की कीमतें हाई पर है, पिछले एक साल में सोने की कीमतों में 30 फीसदी का उछाल आया है.

30 फीसदी उछला