इस साल रिटर्न में सोने ने सेंसेक्स को दिया पछाड़, जानें तमाम इंडेक्स का हाल!

18 Oct 2024

Tejaswita Upadhyay

साल 2024 में अबतक सोने ने अपने निवेशकों को करीब 21 फीसदी का रिटर्न दिया है.

सोना

चांदी ने निवेशकों को खुश करते हुए साल 2024 में अबतक 23.6% का रिटर्न दिया है.

चांदी

इस साल (YTD) रिटर्न के मामले में सेंसेक्स का आंकड़ा 12 फीसदी पर सीमित रहा.

सेंसेक्स

निफ्टी बैंक इंडेक्स ने 1.57% के साथ रिटर्न में बेहद मामूली बढ़त देखने को मिली.

निफ्टी बैंक 

निफ्टी 50 थोड़ा आगे रहा. इसने निवेशकों को 14.36 फीसदी रिटर्न दिया.

निफ्टी 50

निफ्टी ऑटो ने 35.24% का सबसे ज्यादा रिटर्न देकर निवेशकों की मौज करा दी.

निफ्टी ऑटो