25 Nov 2024
Bankatesh kumar
सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत 1,000 रुपये गिरकर 80,000 रुपये के स्तर से नीचे आ गई.
99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1,000 रुपये गिरकर 79,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया.जबकि शुक्रवार को इसका भाव 80,400 रुपये पर बंद हुआ था.
इसी तरह चांदी 1,600 रुपये गिरकर 91,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. शुक्रवार को यह 93,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
पीटीआई के मुताबिक, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 1,000 रुपये गिरकर 79,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई.
शुक्रवार को पिछले सत्र में यह धातु 80,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
एमसीएक्स पर वायदा कारोबार में दिसंबर डिलीवरी के लिए सोने के अनुबंध 1,071 रुपये या 1.38 प्रतिशत गिरकर 76,545 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहे थे.
पिछले कारोबारी सत्र में यह 77,616 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. दिसंबर डिलीवरी के लिए चांदी के अनुबंधों की कीमत 1,468 रुपये या 1.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 89,300 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई.
जबकि शुक्रवार को यह 90,768 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. पिछले सप्ताह रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते संघर्ष के कारण पीली धातु 2,700 डॉलर के स्तर को पार कर गई थी.
सोमवार को वैश्विक बाजारों में कॉमेक्स सोना वायदा 40.80 डॉलर प्रति औंस या 1.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,696.40 डॉलर प्रति औंस पर आ गया.