16 Nov 2024
Bankatesh kumar
एसेट के तौर पर गोल्ड की खरीदारी काफी लोग करते हैं. ये खरीदारी और बढ़ जाती है जब शादियों का मौसम नजदीक हो. भारतीय बाजार में फिलहाल कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है.
कुछ रिपोर्ट के मुताबिक इस साल भारत में 48 लाख शादियां हुई हैं. ऐसे में अगले डेढ़ महीने में गोल्ड के जरिये 6 लाख करोड़ रुपये का कारोबार हो सकता है.
लेकिन सोने की कीमत में हमने पिछले कुछ समय में काफी तेजी देखी है. इस बीच सोने की कीमत ने 80,000 रुपये के स्तर को पार कर लिया था.
हालांकि मौजूदा समय में सोने की कीमत में स्थिरता आई है. ऐसे में सवाल उठता है कि सोने की खरीदारी करने का सही समय क्या है.
सोने की खरीदारी के लिए सही समय या आगे इसकी भाव को लेकर एचडीएफसी सिक्योरिटी के करेंसी कमोडिटी हेड अनुज गुप्ता ने मनी9 से बात की.
उन्होंने कहा कि शादियों का मौसम आने वाला है. इस दौरान लोगों को इस मौजूदा कीमत पर गोल्ड की खरीदारी कर लेनी चाहिए.
जिन लोगों को सोने की खरीदारी करने की जल्दी नहीं है वह कुछ समय और इंतजार कर सकते हैं. आने वाले समय में सोने की कीमत में और गिरावट दिख सकती है.
अनुज गुप्ता ने कहा कि शादियों में सोने की खरीदारी जरूरी होती है. इसलिए जो गोल्ड अभी खरीदना चाहते हैं वो खरीद सकते हैं. क्योंकि इनकी कीमत में हालिया दिनों में भारी गिरावट आई है.
लेकिन जिनके पास अभी समय है वो कुछ दिन और इंतजार कर सकते हैं. आने वाले दिनों में इसमें और गिरावट आ सकती है.