04 Nov 2024
Yateendra Lawaniya
मानव इतिहास में अब तक निकाले गए सोने का लगभग आधा हिस्सा दक्षिण अफ्रीका के विटवाटरसैंड बेसिन से निकला है.
2023 में दक्षिण अफ्रीका का सोने का उत्पादन 1,00,000 किलोग्राम रहा.
4 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका में 24 कैरेट सोने की कीमत 15,448 अफ्रीकन रैंड प्रति 10 ग्राम के करीब रही.
4 नवंबर को अंतराष्ट्रीय मुद्रा बाजार के हिसाब से 1 अफ्रीकन रैंड की कीमत 4.50 भारतीय रुपये के बराबर रही.
सोमवार 4 नवंबर को 24 कैरेट सोने की कीमत भारत में 80,400 रुपये प्रति 10 ग्राम रही.
अगर अफ्रीकी रैंड को भारतीय रुपये में बदलकर भाव देखें, तो 10 ग्राम सोने की कीमत करीब 74 हजार रुपये है. यह भारत से करीब 6 हजार कम है.
दक्षिण अफ्रीका अब सोने के उत्पादन में दुनिया में शीर्ष पर नहीं है. 2023 में 340 टन के साथ चीन दुनिया का सबसे बड़ा गोल्ड उत्पादक रहा.
वर्ष 2023 में भारत में सोने का उत्पादन लगभग करीब 1.34 टन रहा. हालांकि, गोल्ड रिजर्व के लिहाज से भारत दुनिया का 8वां बड़ा देश है. इस मामले में अमेरिका शीर्ष पर है.
दुनिया में कुल 2,44,000 टन सोना है, जिसमें 1,87,000 टन को निकाला जा चुका है और 57,000 टन भूमिगत भंडारों में हैं.