इन 11 देशों के 'गोल्डन वीजा' पर खर्च करने होते हैं करोड़ों

02 March 2025

Pratik Waghmare

ट्रंप ने अमेरिका के लिए गोल्ड कार्ड वीजा की घोषणा की जो $5 मिलियन (43 करोड़) का है. चलिए जानते हैं इस तरह से और कौन से देश 'गोल्डन वीजा' देते हैं जो काफी महंगा होता है. एक है ग्रीस जहां वीजा रियल एस्टेट में निवेश के जरिए मिलता है. यह $262,800 (करीब ₹7.3 करोड़) का है.

ग्रीस

यह निवेश के जरिए वीजा देता है. आपको यहां 36 महीने तक निवास भी करना होता है. वीजा की कीमत $6,230,000 (करीब ₹5.45 करोड़) है. माल्टा उन विदेशी निवेशकों को नागरिकता देता है जो देश की आर्थिक प्रगति में योगदान देते हैं.

माल्टा 

इटली भी निवेश के जरिए वीजा देता है. इसकी कीमत $260,000 से $2.3 मिलियन (करीब ₹2.7 करोड़ से ₹17 करोड़) है. यह योजना उन विदेशी निवेशकों के लिए बनाई गई है जो देश की अर्थव्यवस्था में योगदान देना चाहते हैं. 

इटली 

यह भी निवेश के जरिए गोल्डन वीजा देता है. इसकी कीमत $310,000 (करीब ₹2.7 करोड़) है. साइप्रस विदेशी नागरिकों को स्थायी निवास देता है यदि वे कम से कम $310,000 का निवेश करें.

साइप्रस

UAE का गोल्डन वीजा निवेश के जरिए मिलता है. इसकी कीमत $544,602 (करीब ₹4.7 करोड़) है. UAE विदेशी नागरिकों को 2 मिलियन दिरहम (करीब $544,602) का निवेश करने पर गोल्डन वीजा देता है, जिससे वे देश में निवास कर सकते हैं. 

संयुक्त अरब अमीरात (UAE)

यहां भी निवेश के जरिए गोल्डन वीजा मिलता है. इसकी कीमत $200,000 (करीब ₹1.7 करोड़) है. कैरेबियन क्षेत्र में स्थित डोमिनिका में निवेश करने वाले लोग पूर्ण नागरिकता ले सकते हैं.

डोमिनिका

यहां भी निवेश के जरिए वीजा मिलता है. इसकी कीमत $235,000 (करीब ₹2 करोड़) है. ग्रेनेडा में निवेश करने पर व्यक्ति चीन, रूस, सिंगापुर, ब्रिटेन और यूरोप के शेंगेन क्षेत्र सहित कई देशों में यात्रा कर सकते हैं. 

ग्रेनेडा

यहां के गोल्डन वीजा के लिए भी निवेश जरूरी है. इसकी कीमत $250,000 (करीब ₹2.18 करोड़) है. 1984 में शुरू हुआ यह प्रोग्राम विदेशी नागरिकों को पूर्ण नागरिकता देता है यदि वे कम से कम $250,000 का निवेश करें.  

सेंट किट्स एंड नेविस

यह भी निवेश के जरिए वीजा देता है जिसकी कीमत $240,000 (करीब ₹2 करोड़) है. इस योजना के तहत, एक सख्त ड्यू डिलिजेंस प्रोसेस के बाद नागरिकता दी जाती है.

सेंट लूसिया

निवेश के जरिए वीजा मिलता है. कीमत $230,000 (करीब ₹1.9 करोड़) है. 18 साल से अधिक उम्र के व्यक्ति इस प्रोग्राम के तहत निवेश कर नागरिकता ले सकते हैं.

एंटीगुआ और बारबुडा

यहां का 'गोल्डन वीजा' प्रिविलेज रेजिडेंस वीजा होता है जिसकी कीमत 650,000 baht ($19,299) है. यह वीजा 20 साल तक रहने की अनुमति देता है और कई प्रिविलेज सर्विसेज और टैक्स फायदे देता है.

थाईलैंड