15 Feb 2025
satish vishwakarma
गोल्डिन फाइनेंश 117 चीन के तियानजिन शहर में एक मेगाटाल गगनचुंबी इमारत है. यह दुनिया की सबसे ऊंची सपाट छत वाली इमारत के रूप में जाना जाता है.
इस इमारत को आमतौर पर चाइना 117 टॉवर भी कहते हैं. इसकी ऊंचाई 597 मीटर है और इसमें कुल 128 मंजिलें हैं.
दरअसल इसका स्ट्रक्चरल एक छड़ी जैसा है, इसलिए इसे ‘द वॉकिंग स्टिक’ भी कहा जाता है.
इस इमारत का निर्माण 2008 में शुरू हुआ, लेकिन 2010 की आर्थिक मंदी के कारण इसे रोकना पड़ा.
2011 में फिर से काम शुरू हुआ, लेकिन चीनी सरकार ने गगनचुंबी इमारतों पर बैन लगा दिया, जिससे यह अधूरी रह गई.
इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य अमीरों के लिए हाई-एंड रेजिडेंशियल और बिजनेस डिस्ट्रिक्ट तैयार करना था.
इस इमारत के ऊपरी हिस्से में एक तीन मंजिला हीरे के आकार का एट्रियम बनाया जाना था.
अधूरी और वीरान रहने के कारण इसे ‘world’s tallest ghost scraper’ कहा जाता है.
यह इमारत गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दुनिया की सबसे ऊंची खाली इमारत के रूप में दर्ज हो चुकी है.