बिना लोकोशन ऑन के भी आपको ट्रैक कर सकता है गूगल, कैसे करें बचाव

23Oct 2024

 devesh pandey

गूगल आपको बिना लोकेशन ऑन किए भी ट्रैक कर सकता है.

गूगल

गूगल आपके मोबाइल से कनेक्ट वाई-फाई के जरिए लोकेशन का पता लगा सकता है.

वाई-फाई

ऐसे में टावर्स के आधार पर गूगल आपके लोकेशन का पता लगाता है. हालांकि जीपीएस के मुकाबले टावर के लोकेशन की एक्यूरेसी कम होती है.

सेल टावर ट्राएंग्यूलेशन

आईपी एड्रेस के आधार पर गूगल आपका रफ लोकेशन पता कर सकता है.

आईपी एड्रेस

सबसे पहले अपने फोन की  मोबाइल के सेटिंग में जाकर गूगल सर्विस पर क्लिक करें और My Activity पर क्लिक करें.

कैसे बचें

उसके बाद आपको तीन ऑप्शन दिखेंगे. वेब एंड एप एक्टिविटी, लोकेशन हिस्ट्री और यूट्यूब हिस्ट्री.

स्टेप 2

वहां से आप हिस्ट्री को डिसेबल कर सकते हैं.

स्टेप 3

हिस्ट्री डिसेबल करने के बाद गूगल आपको ट्रैक नहीं कर पाएगा.

स्टेप 4