20 Feb 2025
satish vishwakarma
Google ने बेंगलुरु में अपने नए कैंपस 'अनंता' का उद्घाटन किया है. यह भारत में गूगल का सबसे बड़ा कार्यालय है. इसे दुनिया के सबसे बड़े गूगल परिसरों में से एक माना जा रहा है. आइए जानते हैं, इसमें क्या कुछ खास है.
गूगल की तरफ से बताया गया है कि यह नया ऑफिस भारत के प्रति अपनी निरंतर प्रतिबद्धता में एक और प्रमुख उपलब्धि है, जिसे अनंता के उद्घाटन के साथ साझा किया जा रहा है.
इस कैंपस का नाम संस्कृत शब्द 'अनंत' से लिया गया है, जिसका अर्थ है "असीम". यह नई टेक्नोलॉजी और इनोवेशन की असीम संभावनाओं को दर्शाता है.
गूगल का यह ऑफिस खुला और हवादार माहौल देता है. इसमें प्राकृतिक रोशनी और हरियाली भरपूर है. 'सभा' नामक एक विशाल सभा स्थल भी है.
अनंता की डिज़ाइन एक शहर के सिटी ग्रिड की तरह बनाई गई है, जिससे मंजिलों के बीच आसान नेविगेशन और बेहतर सहयोग संभव हो सके.
इस ऑफिस के परिसर में हरियाली, जॉगिंग ट्रैक, आरामदायक नुक्कड़ और बूथ हैं, जो कर्मचारियों को रिलैक्स करने और बेहतर फोकस के लिए अनुकूल वातावरण देता है
गूगल के इस ऑफिस में स्पर्शनीय फ्लोरिंग, ब्रेल साइन और सुलभ सुविधाएँ हैं, जिससे यह सभी कर्मचारियों के लिए एक समावेशी कार्यस्थल बनता है.
बताया जा रहा है कि इस इमारत के अधिकांश निर्माण सामग्री स्थानीय रूप से प्राप्त की गई है, जिससे पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने में मदद मिलेगी.
गूगल का नया कैंपस भारतीय टेक्नोलॉजी और डिजिटल इनोवेशन का नया केंद्र बन रहा है.