21 Jan 2025

Tejaswita Upadhyay

Google Pixel 8 Pro पर यहां मिल रही पर धमाकेदार छूट

Flipkart पर Google Pixel 8 Pro पर 37,000 रुपये की भारी छूट मिल रही है. यह प्रीमियम स्मार्टफोन 1,06,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ था लेकिन अब इसे सिर्फ ₹69,999 में खरीदा जा सकता है.

बड़ी छूट

इस डील को और किफायती बनाने के लिए HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड EMI पर ₹4,000 का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल रहा है. इससे फोन की प्रभावी कीमत और भी कम हो जाती है.

 बैंक डिस्काउंट

यदि आपके पास पुराना स्मार्टफोन है, तो उसे Flipkart पर एक्सचेंज करके और अधिक छूट प्राप्त की जा सकती है. यह ऑफर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो अपग्रेड करना चाहते हैं.

फोन एक्सचेंज

Google Pixel 8 Pro में 6.7 इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ को सपोर्ट करती है. इसमें 1344 x 2992 पिक्सल का हाई-रेजोल्यूशन और 2400 निट्स की पीक ब्राइटनेस है.

 डिस्प्ले क्वालिटी

इस फोन के डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की सुरक्षा दी गई है, जो इसे खरोंच और गिरने से बचाने में मदद करता है. यह इसे एक प्रीमियम और टिकाऊ स्मार्टफोन बनाता है.

 टिकाऊ डिजाइन

Pixel 8 Pro में Google का लेटेस्ट Tensor G3 प्रोसेसर दिया गया है, जो 12GB RAM के साथ आता है. यह प्रोसेसर AI-बेस्ड टास्क और मल्टीटास्किंग में बेहतर परफॉर्मेंस देता है.

Tensor G3 चिपसेट

फोन में 50MP का मेन कैमरा PDAF, OIS और मल्टी-जोन लेजर AF सपोर्ट के साथ आता है. साथ ही, इसमें 48MP टेलीफोटो लेंस (5x ऑप्टिकल जूम) और 48MP अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें 10.5MP का फ्रंट कैमरा मिलता है.

कैमरा सेटअप

Google Pixel 8 Pro में 5050mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 30W की फास्ट चार्जिंग और 23W की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इससे फोन जल्दी चार्ज होता है और लंबा बैकअप देता है.

बैटरी