09 March 2025
Vinayak singh
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से सिलीगुड़ी के बीच 519 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे बनने वाला है. यह तीन राज्यों—उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल—से होकर गुजरेगा.
519KM लंबे गोरखपुर-सिलीगुड़ी ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का 73 फीसदी हिस्सा बिहार के 8 जिलों से गुजरेगा. 6 लेन के इस एक्सप्रेसवे पर आप 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ी चला सकते हैं.
बिहार को सबसे ज्यादा फायदा
गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे बिहार के 39 प्रखंडों और 313 गांवों से होकर गुजरेगा. बिहार में इस एक्सप्रेसवे पर 27,552 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है.
39 प्रखंडों से गुजरेगा एक्सप्रेसवे
गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे के तहत उत्तर प्रदेश में 84.3 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण होगा. इसमें उत्तर प्रदेश के 111 गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा. इस परियोजना में यूपी के 3 जिले शामिल होंगे.
यूपी में 84.3 किमी
गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे का पश्चिम बंगाल में 18 किलोमीटर लंबा हिस्सा बनाया जाएगा. इससे उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों का पश्चिम बंगाल तक का सफर आसान हो जाएगा.
पश्चिम बंगाल में 18 किमी
उत्तर प्रदेश से पश्चिम बंगाल तक सीधा कोई हाईवे नहीं है, जिससे अभी इस सफर को पूरा करने में 15 घंटे लगते हैं. एक्सप्रेसवे के बनने के बाद यह यात्रा सिर्फ 6 घंटे में पूरी हो सकेगी.
6 घंटे में पूरा होगा सफर
इस एक्सप्रेसवे के निर्माण के बाद आसपास के शहरों, कस्बों और गांवों में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. होटल, रेस्टोरेंट, पेट्रोल पंप जैसी सुविधाओं का विकास होगा, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी फायदा मिलेगा.
रोजगार का अवसर