WhatsApp को लेकर भारत सरकार की चेतावनी, हो सकता है हैक

13 Apr 2025

Shashank Srivastava

भारत में WhatsApp के करोड़ों यूजर्स हैं. हर दूसरा इंसान इस मैसेजिंग प्लेटफार्म का इस्तेमाल करता हुआ मिल ही जाता है.

भारत और WhatsApp

इस बढ़ती पॉपुलैरिटी और कस्टमर बेस के कारण अकसर एप्लीकेशन के जरिये लोगों के साथ स्कैम के मामले सामने आते रहते हैं.

पॉपुलैरिटी 

इसी कड़ी में भारत सरकार ने हाल में वाट्सएप यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की है. ये चेतावनी सीरियस बग के कारण दी गई है.

जारी चेतावनी

मेटा की स्वामित्व वाली कंपनी में बड़ी खामी रिपोर्ट की गई है. यह अलर्ट इलेक्ट्ऱॉनिक्स और सूचना प्रोद्योगिकी मंत्रालय के तहत काम करने वाली एजेंसी CERT-IN ने दी है.

CERT-IN की चेतावनी

CERT-IN के मुताबिक, यूजर जो WhatsApp का डेस्कटॉप वर्जन इस्तेमाल करते हैं, उनके लिए खतरे का स्तर काफी ज्यादा है.

किसे सबसे ज्यादा खतरा?

एजेंसी ने वाट्सएप डेस्कटॉप यूजर्स के लिए हाई-सेवेरिटी अलर्ट जारी किया है. यूजर्स जो कंप्यूटर या लैपटॉप पर वाट्सएप के डेस्कटॉप वर्जन 2.2450.6 से पुराना इस्तेमाल कर रहे हैं.

हाई सेवेरिटी अलर्ट

जो भी इस डेस्कटॉप वर्जन का इस्तेमाल कर रहा है, उसके सिस्टम पर हैकर्स के हमले का बड़ा खतरा मंडरा रहा है. उन्हें तुरंत खुद का बचाव करना चाहिए.

हैकर्स का खतरा

CERT-IN ने सलाह दी है कि जो भी यूजर WhatsApp डेस्कटॉप करते हैं. वे तुरंत अपना एप्लीकेशन अपडेट कर लें.

कैसे करें बचाव?

इससे इतर, किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें साथ ही अनजाने नंबर से आए मैसेज का रिप्लाई भी न करें. उन्हें ब्लॉक कर दें.

अनजान लिंक पर न करें क्लिक

अपने वाट्सएप एप्लीकेशन को समय-समय पर अपडेट के लिए चेक करते रहे. नया अपडेट मिलने पर उसे तुरंत अपडेट करें.

सबसे अहम बात