गोली की रफ

25 Oct 2024

Soma Roy

स्मॉल कैप स्टॉक Grovy India के शेयरों में शुक्रवार को जबरदस्‍त उछाल देखने को मिला. यह पांच फीसदी उछलकर अपर सर्किट पर पहुंच गया. 

लगा अपर सर्किट 

कंपनी के शेयर बढ़कर बीएसई में 80.90 रुपये के लेवल पर पहुंच गया. यह कंपनी का 52 वीक का हाई है.

हाई पर पहुंचा 

ग्रोवी इंडिया के शेयर में आई इस तेजी की वजह कंपनी के बोर्ड से बोनस शेयर के अलॉटमेंट के लिए मिली मंजूरी है.

बोर्ड से मिली मंजूरी 

कंपनी 1 करोड़ से अधिक शेयरों का अलॉटमेंट करेगी. निवेशकों को एक शेयर पर 3 शेयर बोनस दिया जाएगा. इसके लिए कंपनी ने 23 अक्‍टूबर रिकॉर्ड डेट तय की थी.

एक पर मिलेंगे 3 शेयर 

बीएसई के डाटा के अनुसार कंपनी पहली बार बोनस शेयर का ऐलान करेगी.

पहली बार दे रही बोनस 

ग्रोवी इंडिया के शेयरों ने 6 महीनों में 205.98%, एक साल में 276.28% और पांच साल में 1,034.64% रिटर्न दिया है.

कितना दिया रिटर्न?

ग्रोवी इंडिया का मार्केट कैप 107 करोड़ रुपये है, कंपनी के बेहतर प्रदर्शन से इसमें इजाफा हो रहा है. 

कितना है मार्केट कैप?