गमले में उगाएं बिना बीज वाला नींबू, एक पेड़ पर लगेंगे 2000 फल

18 March 2025

Bankatesh kumar

गर्मी के मौसम आते ही नींबू की मांग मार्केट में बढ़ जाती है. ऐसे में नींबू गर्मी के मौसम में महंगे हो जाते हैं.अगर आप चाहें, तो नींबू की खेती शुरू कर सकते हैं.

नींबू की खेती 

लेकिन आज हम बात करेंगे, बिना बीज वाले नींबू के बारे में. अगर आप इसकी खेती करते हैं, तो मालामाल हो जाएंगे.

मालामाल हो जाएंगे

क्योंकि मार्केट में बिना बीज वाले नींबू सामान्य नींबू के मुकाबले महंगे बिकते हैं.यानी आप नींबू की खेती से लाखों रुपये की कमाई कर सकते हैं.

लाखों रुपये की कमाई

अगर आप एक एकड़ में नींबू की खेती करते हैं, तो 400 पौधे लगाने पड़ेंगे. इसकी खेती की लागत 40 हजार रुपये आएगी.

40 हजार रुपये आएगी

लेकिन रोपाई करने के 3 साल बाद बंपर उत्पादन शुरू हो जाएगी. आप एक पौधे से एक साल में 2 हजार नींबू तोड़ सकते हैं.

2 हजार नींबू तोड़ सकते हैं

एक्सपर्ट का कहना है कि बिना बीज वाले नींबू के पेड़ पारंपरिक नींबू के मुकाबले अधिक फल देते हैं. यानी इसकी खेती में कमाई ही कमाई है.

कमाई ही कमाई है

खास बात यह है कि इसके एक गुच्छे में 12 से 14 नींबू के फल लगते हैं.यानी बिना बीज वाले नींबू की खेती में कमाई ही कमाई है.

 गुच्छे में 12 से 14 नींबू

बिना बीज वाले नींबू की खासियत है कि रोपाई करने पर एक साल के अंदर ही फल आने शुरू हो जाते हैं. तीसरे साल से पेड़ पर 2 हजार के करीब फल आने लगते हैं.

फल आने शुरू हो जाते हैं

मार्केट में बिना बीज वाले नींबू का एक पौधा 20 रुपये में आता है. जबकि, टिश्यू कल्चर वाले पौधे की कीमत 60 रुपये होती है. अगर आप चाहें, तो गमले में भी बिना बीज वाले नींबू उगा सकते हैं.

 गमले में खेती

सर्दी खत्म हो गई है और अब गर्मी का आगमन हो गया है. इसके साथ ही मार्केट में हरी सब्जियों की मांग बढ़ गई है.

हरी सब्जियों की मांग

सफल परीक्षण

More Stories