अब मार्केट से नहीं खरीदना पड़ेगा आम, घर में ही उगाएं ये वैरायटी

4 March 2025

Bankatesh kumar

जब भी आम की बात होती है, तो लोगों के मन में इसके विशालकाय पेड़ की तस्वीर उभर कर सामने आती है. लोगों को लगता है कि इसे खेत में ही उगाया जा सकता है.

आम की बात

लेकिन, ऐसी बात नहीं है. आप आम को गमले में भी आसानी से उगा सकते हैं. क्योंकि मार्केट में आम की कई ऐसी किस्में आ गई हैं, जिन्हें गमले में उगा सकते हैं.

आम की किस्में

अगर आप गमले में आम उगाना चाहते हैं, तो ऐसी वैरायटी का पौधा लेना चाहिए जिसकी हाइट 3 से 5 फीट हो. ताकि गमले में आसानी लग जाए.

वैरायटी

वहीं आम की वैरायटी की बात करें, तो इसमें नीलम, आम्रपाली और मलिका जैसी सदाबहार किस्में हैं. इन किस्मों को आप  गमले में आसानी से लगा सकते  हैं. ये किस्मे खूब फल देती हैं.

सदाबहार किस्में 

खास बात यह है कि आम के पौधों का चयन करते समय शेप का ध्यान जरूर रखना चाहिए.क्योंकि बड़े पौधे में सिंगल तना होता है, जिसमें से कई ब्रांच निकली होती हैं.

कई ब्रांच

आप जिस गमले में आम का पौधा लगा रहे हैं, उसमें  मिट्टी के साथ नीम की खली मिलाना अच्छा रहेगा. इससे पौधों को जरूरी पोषक तत्व मिल जाएंगे.

पोषक तत्व 

साथ ही नीम की खली  नेचुरल पेस्टीसाइड का भी काम करती है. नीम की खली डालने पर पौधों को फंगस लगने से बचाया जा सकता है और इसमें चीटियां भी नहीं आती हैं.

नीम की खली

वहीं, पौधे को गमले में रोपने के बाद इसकी रूट बॉल को तोड़े नहीं. क्योंकि पौधे के साथ आने वाली मिट्टी काफी चिकनी और वजनदार होती है. अगर रूट बॉल टूट गया तो पौधा खराब हो जाएगा.

रूट बॉल

लोगों को लगता है कि केवल धान-गेहूं जैसी फसलों की खेती में ही कमाई है, लेकिन ऐसी बात नहीं है. गुलाब की खेती में भी अच्छी इनकम है.

 गुलाब की खेती

More Stories