01 April 2025
Bankatesh kumar
भारत में किसान पारंपरिक फसलों के मुकाबले बागवानी की खेती में ज्यादा दिलचस्पी ले रहे हैं. यही वजह है कि देश में फलों का उत्पादन बढ़ रहा है.
लेकिन इसके बावजूद भी कई किसानों की की शिकायत रहती है कि उनके बाग में क्वालिटी और बड़े आकार के फल नहीं आ रहे हैं.
पर अब किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. आज हम कुछ ऐसे ट्रिक के बार में चर्चा करने जा रहे हैं, जिसको अपनाने से पेड़ फल से लद जाएंगे.
अगर आपके पास अमरूद का बाग है तो और अच्छी बात है. आप अपनी बाग में अमरूद की पैदावार बढ़ाने के लिए मार्केट से कुछ पॉलिथीन खरीद कर लाएं.
इसके बाद पेड़ पर उगे हुए फल को पॉलिथीन से बांध दें. इससे उसकी बाहरी परत चिकनी हो जाती है.इससे फल का आकार भी बड़ा हो जाता है.
आप पॉलिथीन के बीच में फोम का भी इस्तेमाल करें.इससे अमरूद के स्वाद में भी निखार आएगी और क्वालिटी भी अच्छी होगी.
एक्सपर्ट की माने तो फल और सब्जियों को पॉलिथीन बांधने से उसमें कीड़े भी नहीं लगते हैं. इससे फल पूरी तरह सुरक्षित रहता है.
हालांकि, इस प्रक्रिया को अपनाने से पहले कृषि एक्सपर्ट से सलाह जरूर ले लें.क्योंकि अलग-अलग फलों की सहन क्षमता अलग-अलग होती है.
अभी मार्केट में फोम सहित एक पॉलिथीन की कीमत 1 रुपये है. आप इसे ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं.यह ट्रिक फलों के लिए सबसे ज्यादा प्रभावी है.