ऑफिस है या फाइव स्टार होटल, कमाल है गुरूग्राम का Google ऑफिस

10 March 2025

Satish Vishwakarma

Google का गुरुग्राम ऑफिस अपने अनोखे डिजाइन के लिए कॉफी मशहूर हो रहा है. खासबात ये है कि ये ऑफिस है या फाइव स्टार होटल फर्क कर पाना मुश्किल हो रहा है.

 Google का ऑफिस  

हाल ही में फैशन डिजाइनर शिवांगी गुप्ता ने सोशल मीडिया पर Google के गुरुग्राम ऑफिस का एक वीडियो शेयर किया, जो वायरल हो गया. ऐसे में आइए जानते हैं इस ऑफिस में क्या है सुविधा.

 Gurugram ऑफिस की वायरल वीडियो

Google अपने कर्मचारियों को फ्री में स्वादिष्ट और हेल्दी खाना उपलब्ध है. ऑफिस में कई कैफेटेरिया और माइक्रो-किचन भी हैं.  

 फ्री खाने की सुविधा

यहां कर्मचारियों के लिए पूल टेबल, म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट्स और एंटरटेनमेंट रूम जैसे कई मनोरंजन के साधन है. 

 गेम्स और मस्ती का इंतजाम 

थकान होने पर कर्मचारियों के लिए नैप रूम यानी झपकी लेने के लिए एक खास जगह बनाई गई है, जिससे वे तरोताजा महसूस कर सकें.

आरामदायक नैप रूम  

काम के बीच में आराम करने के लिए यहां मसाज चेयर और आरामदायक सोफे भी मौजूद हैं.

मसाज चेयर और रिलैक्सेशन जोन 

अगर किसी को लैपटॉप चार्जर या कोई टेक्नोलॉजी डिवाइस चाहिए, तो Google ऑफिस में खास टेक वेंडिंग मशीन भी दी गई है.

 टेक वेंडिंग मशीन  

Google अपने ऑफिस में वर्करों की सेहत और खुशी का पूरा ध्यान दिया है, जिससे वे बेहतर तरीके से काम कर सकें.  

 काम और मस्ती का परफेक्ट बैलेंस