14 Jan 2025

Tejaswita Upadhyay

 साध्वी हर्षा ऋच्छारिया के इंस्टाग्राम से दिखी सच्चाई

महाकुंभ 2025 का पहला स्नान संपन्न हुआ. यहां 60 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के संगम में पुण्य की डुबकी लगाई

पहला स्नान

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में हर्षा ऋच्छारिया की उपस्थिति ने सोशल मीडिया पर लोगों का खासा ध्यान खिंचा. इंस्टाग्राम पर उनके लगभग एक मिलियन फॉलोअर्स हैं, जो उनकी लोकप्रियता को दर्शाते हैं.

हर्षा ऋच्छारिया बनीं आकर्षण का केंद्र

हर्षा ऋच्छारिया अपने साध्वी अवतार और सुंदरता के चलते इंटरनेट पर चर्चा में हैं.  उनकी पोस्ट्स और वीडियोज को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

साध्वी की  लोकप्रियता

उत्तराखंड की रहने वाली हर्षा ने दो साल पहले आध्यात्मिक जीवन अपनाया और अब वह आचार्य महामंडलेश्वर की शिष्या हैं.

दो साल पहले  अपनाया आध्यात्म

हालांकि  वे साध्वी होने के साथ-साथ एक अभिनेता, एंकर और ट्रैवलर भी हैं.  शादियों में होस्टिंग करना भी उनके जॉब का एक हिस्सा है.

साध्वी से अलग  रूप

हर्षा इन दिनों महाकुंभ 2025 को प्रमोट करने में व्यस्त हैं. उनके सोशल मीडिया पोस्ट्स आयोजन की झलकियां पेश कर रहे हैं.

महाकुंभ को दे रहीं  बढ़ावा

हर्षा ने महाकुंभ के एक विशेष अनुष्ठान में हिस्सा लिया, जहां अमेरिकी अरबपति लॉरेन पावेल जॉब्स भी मौजूद रहीं.

प्रमुख आयोजन  में भागीदारी

हर्षा अपने आध्यात्मिक जीवन और पेशेवर जिम्मेदारियों के बीच संतुलन बनाए रखने की कोशिश करती हैं.

सामाजिक और  आध्यात्मिक संतुलन