मुर्गियों को भी लगती है लू, हीटवेव से बचाने के लिए करें ये उपाय

16 Apr 2025

Vinayak singh

अगर आप सोचते हैं कि सिर्फ इंसानों को ही लू लगती है, तो यह सोच गलत है. मुर्गियों को भी लू लगती है, और इससे बचाव के लिए कई उपाय किए जा सकते हैं.

क्या मुर्गियों को लगती है लू

मुर्गियों को लू से बचाने के लिए उन्हें छायादार जगहों पर रखना चाहिए. आप पेड़, शेड या अन्य छायादार स्थानों का उपयोग कर सकते हैं ताकि उन्हें सीधी धूप से राहत मिले.

छायादार जगहों पर रखें

यदि मुर्गियों को लू लग रही हो और वे जोर-जोर से हांफ रही हों, तो उन्हें ठंडा पानी देना चाहिए. आप पानी में बर्फ या ठंडे पानी की बोतल डाल सकते हैं ताकि पानी ठंडा बना रहे.

ठंडा पानी दें

मुर्गियों के लिए ठंडे और आरामदायक फर्श की व्यवस्था करें. इसके लिए आप पुआल या सूखी घास का उपयोग कर सकते हैं, जो जमीन को ठंडा रखने में मदद करता है.

ठंडा फर्श तैयार करें

गर्मियों में मुर्गियों को संतुलित आहार देना बेहद जरूरी है. आहार में पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन, विटामिन और मिनरल्स होना चाहिए ताकि उनकी सेहत बनी रहे.

 संतुलित आहार दें

यह भी एक ऑटोइम्यून बीमारी है जो पूरे शरीर को प्रभावित करती है. थकान, बुखार और कई जोड़ों में दर्द इसके प्रमुख लक्षण हैं. यह बीमारी महिलाओं में अधिक पाई जाती है.

 विटामिन A की मात्रा बनी रहे

यदि आप मुर्गी फार्म चला रहे हैं और मुर्गियों में लू लगने या अन्य कोई समस्या दिख रही हो, तो पशु चिकित्सक की सलाह अवश्य लें. इससे संभावित नुकसान से बचा जा सकता है.

डॉक्टर से सलाह लें