15 Oct 2024
Devesh Pandey
आज हम आपको दुनिया की सबसे छोटी हवाई यात्रा के बारे में बताएंगे.
स्कॉटलैंड के ऑर्कनी द्वीपसमूह में दो द्वीपों वेस्ट्रे और पापा वेस्ट्रे के बीच की हवाई यात्रा दुनिया की सबसे समय में पूरी होने वाली यात्रा है.
यह यात्रा 2.7 किलोमीटर की दूरी के लिए है.
वेस्ट्रे और पापा वेस्ट्रे के बीच की हवाई यात्रा में महज 90 सेकंड का समय लगता है.
इस यात्रा में एक बार में 10 लोग जा सकते हैं. लोग डेली इस यात्रा का लुत्फ उठा सकते हैं.
यह हवाई यात्रा 1967 से चल रही है. यह तीन एयरपोर्टों को जोड़ती है.
इस यात्रा से डेली, वेस्ट्रे से पापा वेस्ट्रे जाने वाले लोगों को मदद मिलती है. खासकर के डॉक्टर, शिक्षक और स्टूडेंट इस सुविधा का लाभ उठाते हैं.