18 January 2025
Hero Xtreme 250R में स्टाइलिश H-शेप LED टेल लाइट और LED इंडिकेटर्स हैं. इसका एलसीडी डिस्प्ले इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी काफी आकर्षक है.
यह बाइक 249.03cc के 4-स्ट्रोक, 4-वॉल्व, लिक्विड-कूल्ड DOHC इंजन से लैस है, जो 30PS पावर और 25Nm टॉर्क प्रदान करती है.
Hero Xpulse 210 में D LED प्रोजेक्टर हेडलाइट, 4.2 इंच का टीएफटी डिस्प्ले और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे आधुनिक फीचर्स हैं.
इस बाइक में 210cc का 4-स्ट्रोक, 4-वॉल्व, लिक्विड-कूल्ड DOHC इंजन है, जो 24.6PS पावर और 20.7Nm टॉर्क पैदा करता है.
Hero Xoom 160 में 14-इंच व्हील्स और ड्यूल-चेंबर LED हेडलैम्प है. यह एडवेंचर राइड के लिए परफेक्ट बाइक है.
यह बाइक 156cc लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर SOHC इंजन के साथ आती है, जो 14.6bhp पावर और 14Nm टॉर्क देता है.
Hero Xoom 125 दो वैरिएंट्स में उपलब्ध है: ZX और VX। ZX में अलॉय व्हील्स और डिस्क ब्रेक हैं, जबकि VX में कास्ट अलॉय व्हील्स हैं.
Hero Xoom 125 में 124cc का एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक इंजन है, जो 7.3bhp पावर और 10.4Nm टॉर्क प्रदान करता है.
Hero Xtreme 250R की कीमत INR 1,79,900, Hero Xpulse 210 की INR 1,75,800, Hero Xoom 160 की INR 1,48,500 और Hero Xoom 125 की INR 86,900 है.