09 Dec
Bankatesh kumar
अगर आप डेयरी का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो यह खबर आपको जरूर बढ़नी चाहिए.
आज हम एक ऐसी नस्ल की गाय के बारे में बात करेंगे, जिसे चलता- फिरता ATM कहा जाता है.
यह गाय इतनी अधिक दूध देती है कि आपको मालामाल कर देगी. आप हर महीने हजारों रुपये कमाएंगे.
लेकिन आज हम जिस नस्ल की गाय के बारे में बात करने जा रहे हैं, आप उसकी खासियत जानकर हैरान हो जाएंगे.
दरअसल, हम एचएफ क्रॉस नस्ल की गाय के बारे में बात कर रहे हैं. यह डेयरी बिजने के लिए बेहतरीन गाय है.
खास बात यह है कि एचएफ क्रॉस नस्ल की गाय को भारत सरकार ने भी अपनी योजना में शामिल कर लिया है.
कम दूध देने वाले पशु को एचएफ क्रॉस के वीर्य से क्रॉस कराया जाता है.इससे जो बच्चा पैदा हुआ उसे एचएफ क्रॉस नस्ल नाम दिया गया.
इस नस्ल की गाय साहिवाल गाय से भी ज्यादा दूध देती है. यह एक दिन में कम से कम 30 से 40 लीटर तक दूध दे सकती है.
अभी यूपी के बलिया में इस नस्ल की गायें 30 से 35 लीटर तक दूध दे रही हैं. यही वजह है कि इसे ATM कहा जाता है.
अगर आप इस नस्ल की गाय का पालन करते हैं, रोज 2 हजार रुपये तक कमा सकते हैं. इस तरह महीने में आप 60 हजार रुपये तक कमा सकते हैं.