14 April 2025
Bankatesh kumar
गर्मी के मौसम आते ही अधिकांश फूलदार पौधे सूखने लगते हैं. लेकिन अगर अच्छी तरह से देखभाल की जाए तो गर्मी में भी गुड़हल का पौधा फूलों से लदा रहेगा.
गुड़हल एक ऐसा फूल है, जिसका इस्तेमाल पूजा-पाठ के साथ-साथ आयुर्वेदिक दवाइयों के रूप में भी किया जाता है.
लेकिन गर्मी के दिन में थोड़ी से अनदेखी करने पर इसका पौधा सूख भी सकता है. इसलिए गर्मी के मौसम में इसके पौधों की समय पर सिंचाई करते रहें.
एक्सपर्ट के मुताबिक, गर्मी के मौसम में गुड़हल के पौधों की दोपहर से समय सिंचाई नहीं करनी चाहिए.इससे पौधों को नुकसान पहुंच सकता है.
इसलिए किसान सुबह या शाम में ही पौधों में पानी डालें. इससे मिट्टी में नमी बनी रहती है और पोधे भी हेल्दी रहते हैं.
अगर किसान चाहें, तो गुड़हल के गमले को धूप में भी रख सकते हैं.लेकिन तेज धूप होने से पहले ही गमले को हटा दें. नहीं तो पौधे झुलस भी सकते हैं.
गर्मियों में गुड़हल के पौधों को ज्यादा पोषण की जरूरत होती है.इसलिए आप महीने में एक बार गमले में गोबर की खाद, वर्मी कंपोस्ट और केले के छिलकों की खाद डाल सकते हैं.
इससे गुड़हल का पौधा फूलों से लद जाएगा. अगर आप चाहें, तो सूखी टहनियों और मुरझाए फूलों को कटिंग कर हटा भी सकते हैं.