जड़ में आलू का घोल डालने पर फूलों से लद जाएंगे गुड़हल के पौधे

26 Nov 2024

Bankatesh kumar

देश में टेरेस फार्मिंग का चलन तेजी से बढ़ रहा है. अब लोग घरों की छतों पर हरी सब्जियों के अलावा गमले में फूल भी उगा रहे हैं. ऐसे में लोगों को पूजा-पाठ करने के लिए मार्केट से फूल नहीं खरीदना पड़ रहा है.

टेरेस फार्मिंग

इससे पैसों की बचत हो रही है. साथ ही भगवान की मूर्ति पर चढ़ाने के लिए ताजे फूल भी मिल रहे हैं. अगर आपने अपने घर में गुड़हल का पौधा लगाया है और समय पर फूल नहीं आ रहे हैं, तो चिंता करने की जरूरत नहीं है.

 चिंता करने की जरूरत नहीं

आज हम कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिनका इस्तेमाल करने पर पौधे फूल से लद जाएंगे.दरअसल, हर किसी के किचन में सब्जी बनाने के लिए आलू का इस्तेमाल होता है.

आलू का इस्तेमाल 

अधिकांश लोग आलू से छिलका उतारने के बाद उसे कचरे के डब्बे में रखकर घर से बाहर फेंक देते हैं. लेकिन क्या आपको मालूम है कि यह आलू का छिलका फूल के पौधों के लिए किसी वरदान से कम नही है.

आलू का छिलका 

अगर आलू के छिलके को लिक्विड में बदलकर खाद के रूप में इस्तेमाल करते हैं, गुड़हल के पौधों का विकास तेजी से होता है. इससे पौधों पर फूल तेजी से आते हैं.

 पौधों पर फूल तेजी से आते हैं

द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्सपर्ट का कहना है कि आलू के छिलके के अलावा डायरेक्ट आलू को भी खाद के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आलू को पहले लिक्विड फॉम में बदलना होगा.

 लिक्विड फॉम में बदलना होगा

आप आलू को लिक्विड फॉम में बदलने के लिए मिक्सर ग्राइंडर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. आप चाहें, तो मिक्सर ग्राइंडर में पीसकर आलू का पेस्ट बना लें.

आलू का पेस्ट

फिर इस पेस्ट में उसकी मात्रा से करीब 5 गुना अधिक पानी मिला दें और घोल तैयार कर लें. इसके बाद आप इस घोल को गुड़हल के पौधों की जड़ों के पास डालें. ऐसे करने से पौधे बहुत कम दिनों में ही फूल से लद जाएंगे.

फूल से लद जाएंगे

आलू के पेस्ट से बने घोल में पोटैशियम की मात्रा अधिक होती है. इसके चलते पौधों की जड़ों का विकास तेजी से होता है और पोधे फूलों से लद जाते हैं. 

विकास तेजी से होता है