15 Dec
Bankatesh kumar
गुड़हल का फूल बहुत ही खुशबूदार होता है. पूजा करने में इसका ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है.
ऐसी मान्यता है कि गुड़हल के फूल से पूजा करने पर देवी माता जल्द प्रसन्न होती हैं.
लेकिन गुड़हल के फूल आसानी से नहीं मिलते हैं. बहुत से फूल दुकानदार भी शहरों में गुड़हल को नहीं बेचते हैं.
पर अब चिंता करने की जरूरत नहीं है. अब गमले में भी गुड़हल को उगा सकते हैं.
यदि आप बीज की बुवाई करना चाहते हैं, तो सबसे पहले गमले में मिट्टी भरें.
फिर मिट्टी में गुड़हल के बीज के बुवाई करने के बाद सिंचाई कर दें.
कुछ ही दिनों के बाद बीज से गुड़हल का पौधा निकल आएगा. आने वाले कुछ महीने के बाद पौधे फूल से लद जाएंगे.
आप कटिंग विधि से गुड़हल को लगा सकते हैं. इसके लिए गमले से पहले मिट्टी निकाल कर सुखाएं.
फिर मिट्टी में रेत और जैविक खाद मिलाकर गमले में भर दें. इसके बाद गुड़हल के कटिंग गमले में रोप दें और हल्की मिट्टी चढ़ाएं.
फिर गमले में को धूप वाली जगह पर रखें. ऐसा करने से गुड़हल का पौधा लग जाएगा.