गेहूं की बोरी में कपूर के साथ डाले ये 3 चीज, लंबे समय नहीं खराब होगा अनाज

01 April 2025

Bankatesh kumar

पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में गेहूं की कटाई शुरू हो गई है. किसान अगर पैदावार की अच्छी कीमत पाना चाहते हैं, तो गेहूं को अच्छी तरह से स्टोर भी करना होगा.

पैदावार

क्योंकि कई बार देखा गया है कि स्टोर किए गए गेहूं में दीमक या कीड़े लग जाते हैं. इससे गेहूं की क्वालिटी खराब हो जाती है. ऐसे में किसानों को उचित रेट नहीं मिलता है.

उचित रेट 

लेकिन अब किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. आज हम कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताएंगे, जिससे अपनाने पर गेहूं  को लंबे समय तक सुरक्षित रखा जा सकता है.

लंबे समय तक सुरक्षित

हालांकि, कई किसान गेहूं को कीट और घुन से बचाने के लिए स्टोर रूम में रासायनिक दवाइयों का भी इस्तेमाल करते हैं, पर यह हेल्थ के लिए हानिकारक होता है.

हानिकारक

अगर किसान चाहें, तो नीम की पत्तियों को दवा के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं.क्योंकि नीम की पत्तियां नेचुरल कीटनाशक का काम करती हैं.

नेचुरल कीटनाशक

अगर किसान नीम की पत्तियों को सुखाकर गेहूं की बोरी में डाल दाते हैं, तो  इससे घुन या कीट अनाज में नहीं लगते हैं. ऐसे में गेहूं लंबे समय तक सुरक्षित रहता है.

सुरक्षित रहता है

किसान गेहूं को सुरक्षित रखने के लिए लौंग और कपूर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.कपूर की गंध से कीड़े गेहूं से दूर रहते हैं. साथ ही लौंग कीटनाशक का काम भी करता है.

कीटनाशक

गेहूं को सुरक्षित स्टोर करने के लिए किसान गेहूं की बोरी में लहसुन की कलियां रख सकते हैं. लहसुन की गंध से घुन और कीड़े गेहूं से दूर भागते हैं.

लहसुन