बंदर से हैं परेशान तो जान लें भगाने के ये 5 आसान उपाय, मिनटों में हो जाएंगे गायब

07 April 2024

Bankatesh kumar

गांव से ज्यादा शहरों में बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. ये बंदर बालकनी और घर तक में घुसकर सामानों को बर्बाद कर रहे हैं. इससे आम लोग परेशान हो गए हैं.

बंदरों का आतंक 

लेकिन आज हम बंदर भगाने के कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताएंगे, जिसे अपनाने के बाद आपके घर की छत या बालकनी में दोबारा कभी भी बंदर नहीं आएंगे.

बंदर नहीं आएंगे

बंदर गंध से दूर भागते हैं. ऐसे में आप प्याज, लहसुन और अदरक का पेस्ट बनाकर बालकनी में रखे दें. इसकी तेज गंध से बंदर आपकी बालकनी में नहीं आएंगे.

 लहसुन और अदरक

बंदरों को धुएं से भी भगाया जा सकता है. अगर आपके घर के आसपास बंदरों का झुंड दिखे तो तुरंत किसी बर्तन में लकड़ी रखकर आग लगा दें.

आग लगा दें

इसके बाद धुआं उठने के लिए आग के ऊपर से हरी पत्तियां दाल दें. जैसे ही धुआं आसमान में दिखाई देगा बंदर भाग जाएंगे. फिर आपके घर की तरफ नहीं आएंगे.

बंदर भाग जाएंगे

हालांकि, बंदर तेज आवाज से बहुत डरते हैं. इसलिए उन्हें भगाने के लिए साउंड गन या पटाखे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.आवाज से बंदर भाग जाते हैं.

पटाखे

बंदर काले वाले लंगूर से बहुत डरते हैं. उनकी फोटो देखकर ही भागने लगते हैं. इसलिए आप बंदर भगाने के लिए छत पर काल वाले मुंह वाले लंगूर की फोटा भी लगा सकते हैं.

लंगूर

कई एक्सपर्ट का कहना है कि एक साफ सफेद बोतल में पानी भरें और उसमें थोड़ा सा नील मिला दें, जिससे पानी हल्का नीला हो जाए.

 सफेद बोतल

 जब इस बोतल पर धूप पड़ेगी, तो यह चमकेगी. बंदर इस चमक से डरकर वहां से भाग जाएंगे. साथ ही घर से दूर खाना रखकर भी बंदरों को भगाया जा सकता है.

चमक से डरकर