26 March 2025
Vinayak singh
होमियोपैथिक दवाओं पर समय के साथ लोगों का भरोसा बढ़ा है. कई जटिल बीमारियों में होमियोपैथिक ट्रीटमेंट अप्रत्याशित रूप से फायदा करता है.
हालांकि, होमियोपैथिक दवा खाने के अपने नियम हैं जो आपको डॉक्टर बता देते हैं. होमियोपैथिक डॉक्टर्स के अनुसार, कुछ ऐसी चीजें भी हैं जो होमियोपैथिक दवाओं के असर को तत्काल समाप्त कर देती हैं.
होम्योपैथिक दवा का प्रभाव
पान मसाला या गुटखा ऐसी ही चीज है. होमियोपैथिक दवा के असर को ये खत्म कर देता है. होमियोपैथिक दवा लेते समय आपको तेज गंध वाली चीजों के सेवन या इस्तेमाल से परहेज करना चाहिए.
पान मसाला से कम होता है प्रभाव
कच्चा प्याज, लहसुन, हिंग आदि सब्जी मसाले हम नियमित अपने खाने में इस्तेमाल करते हैं. होमियोपैथिक दवा लेते समय इनका सेवन बंद कर देना चाहिए. तेज गंध वाले धूप-अगरबत्ती के इस्तेमाल से भी दूर रहना चाहिए.
किन चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए
इलायची और लौंग के शौकीनों को भी होमियोपैथिक दवाइयां फायदा नहीं करती हैं. दरअसल, इनकी तेज खुश्बू दवाइयों के प्रभाव को समाप्त कर देती है.
लौंग खाने वालों पर नहीं होता असर
घर में लोग वास्तु दोष खत्म करने और सुगंध के लिए कपूर जलाते हैं. अगर घर में किसी व्यक्ति का इलाज होमियोपैथ से चल रहा हो तो कपूर जलाना बंद कर देना चाहिए. इससे दवाइयों का असर खत्म हो जाता है.
कपूर जलाने से बचें
कई होमियोपैथिक दवाइयों का असर समाप्त करने के लिए एक कप कॉफी या थोड़ी मात्रा में अचार की काफी है. इसलिए जब भी आप होमियोपैथिक डॉक्टर से दवा लें, उनसे परहेज के बारे में जरूर पूछ लें और उस पर अमल करें. तभी दवाइयां फायदा करेंगी.
इन चीजों से करें परहेज