New Honda Amaze इन धांसू फीचर्स से है लैस

04 Dec 2024

Shashank Srivastava

होंडा की नई अमेज का इंतजार काफी समय से किया जा रहा था. दमदार फीचर्स से लैस इस कार में ADAS का विकल्प भी मौजूद है.

Honda Amaze

नए Amaze में फ्रंट ग्रिल को शामिल किया गया है. जो होंडा एलिवेट SUV से काफी मिलता-जुलता है.

एलिवेट SUV जैसे फीचर्स

इसमें 1.2 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा वहीं 110 NM का टॉर्क भी शामिल है.

इंजन

होंडा अमेज में नए जेनरेशन वाले हेडलैंप्स भी होंगे जिनमें LED प्रोजेक्टर यूनिट और इंटीग्रेटेड LED Day-Timing रनिंग लाइट्स भी होगी.

हेडलैंप्स

V Trim, VX Trim और ZX Trim. इन तीनों की कीमत में काफी अंतर है. 

तीन वैरिएंट और कीमत

V Trim में मैनुअल ट्रांसमिशन की कीमत 7,99,990 रुपये है. वहीं CVT की कीमत 9,19,900 रुपये है.

V Trim

VX Trim में मैनुअल ट्रांसमिशन की कीमत 9,09,900 रुपये है. वहीं CVT मॉडल की कीमत 9,99,900 रुपये है.

VX Trim

ZX Trim में मैनुअल ट्रांसमिशन वाले मॉडल की कीमत 9,69,900 रुपये है वहीं ऑटोमैटिक मॉडल की कीमत 10,89,900 रुपये है. 

ZX Trim

नई अमेज के मैनुअल वर्जन का माइलेज 18.65 किलोमीटर प्रति लीटर है. जबकि ऑटोमैटिक वर्जन का माइलेज 19.46 किलोमीटर प्रति लीटर है.

क्या होगा माइलेज?