04 Dec 2024
Shashank Srivastava
होंडा की नई अमेज का इंतजार काफी समय से किया जा रहा था. दमदार फीचर्स से लैस इस कार में ADAS का विकल्प भी मौजूद है.
नए Amaze में फ्रंट ग्रिल को शामिल किया गया है. जो होंडा एलिवेट SUV से काफी मिलता-जुलता है.
इसमें 1.2 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा वहीं 110 NM का टॉर्क भी शामिल है.
होंडा अमेज में नए जेनरेशन वाले हेडलैंप्स भी होंगे जिनमें LED प्रोजेक्टर यूनिट और इंटीग्रेटेड LED Day-Timing रनिंग लाइट्स भी होगी.
V Trim, VX Trim और ZX Trim. इन तीनों की कीमत में काफी अंतर है.
V Trim में मैनुअल ट्रांसमिशन की कीमत 7,99,990 रुपये है. वहीं CVT की कीमत 9,19,900 रुपये है.
VX Trim में मैनुअल ट्रांसमिशन की कीमत 9,09,900 रुपये है. वहीं CVT मॉडल की कीमत 9,99,900 रुपये है.
ZX Trim में मैनुअल ट्रांसमिशन वाले मॉडल की कीमत 9,69,900 रुपये है वहीं ऑटोमैटिक मॉडल की कीमत 10,89,900 रुपये है.
नई अमेज के मैनुअल वर्जन का माइलेज 18.65 किलोमीटर प्रति लीटर है. जबकि ऑटोमैटिक वर्जन का माइलेज 19.46 किलोमीटर प्रति लीटर है.