होंडा के टू व्हीलर्स ने मचाई धूम, बिक्री के मामले में इस टॉप ब्रांड को पछाड़ा

08 Oct 2024

DEVESH PANDEY

इन दिनों देश में फेस्टिव सीजन चल रहा है. लोग जम कर कार बाइक खरीद रहे हैं, मगर फेडरेशन ऑफ  ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन ने सितंबर में बिकने वाले सबसे ज्यादा टू व्हीलर्स ब्रांड्स की लिस्ट जारी की है.

FADA ने सितंबर महीने में बिकने वाले सबसे ज्यादा बिकने वाले 5 टू व्हीलर्स ब्रांड्स की लिस्ट जारी की है.

FADA ने जारी की लिस्ट

सितंबर में सबसे ज्यादा होंडा टू व्हीलर्स की बिक्री हुई है.

होंडा है टॉप पर

FADA के मुताबिक, होंडा के 3,33,927 यूनिट की बिक्री हुई. जो कि मार्केट में कुल बिक्री का 27.7 फीसदी है.

कितनी यूनिट्स बिकी

सितंबर महीने में बिक्री के मामले में होंडा ने हीरो को पीछे छोड़ दिया है. हीरो टॉप  5 बिकने वाले टू- व्हीलर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है.

हीरो को पीछे छोड़ा

 इसके 2,71,390 यूनिटों की बिक्री हुई, जो कि कुल बिक्री का 22.54 फीसदी है.

हीरो की इतनी यूनिट बिकी

सबसे ज्यादा बिकने वाले टू-व्हीलर्स के ब्रांड में तीसरे नंबर पर टीवीएस है. टीवीएस की कुल 2,21,257 गाड़ियां बिकीं.

तीसरे पर है टीवीएस

सबसे ज्यादा बिकने वाले टू-व्हीलर ब्रांड की लिस्ट में अगला नाम बजाज का है.  इस कंपनी के 1,41,668 यूनिटों की बिक्री सितंबर में हुई. जो कि टोटल बिक्री का 11.76 फीसदी है.

बजाज है चौथे पर

पांचवें नंबर पर सुजुकी के टू व्हीलर्स हैं, जिनके 74,287 टू व्हीलर वाहन पिछले महीने बिके.

पांचवें नंबर पर है ये कंपनी