20 March 2025
Vinayak singh
अगर आप खेती-बाड़ी से जुड़े हैं और ज्यादा उत्पादन करना चाहते हैं, तो इन उपायों को अपनाकर बेहतर उत्पादन कर सकते हैं. इससे फसल की उपज के साथ-साथ आय भी बढ़ेगी.
अगर आप खेती से अपनी आय बढ़ाना चाहते हैं, तो सबसे पहला काम सही पौधे का चुनाव करना है. आप नर्सरी से बेहतर गुणवत्ता वाले पौधे ले सकते हैं या खुद की नर्सरी भी तैयार कर सकते हैं.
सही पौधे का चुनाव
बेहतर उत्पादन प्राप्त करने और मिट्टी की उर्वरकता बनाए रखने के लिए फसल चक्रण अपनाना बेहद जरूरी है. इसमें फसल को लगातार बदल-बदल कर बोया जाता है, जिससे पैदावार बढ़ती है और अच्छा मुनाफा होता है.
फसल चक्रण
बेहतर पैदावार के लिए पॉलिहाउस में खेती करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है. इसमें आप तापमान और नमी को नियंत्रित कर सकते हैं. साथ ही, इसमें अधिक मात्रा में कीटनाशकों की आवश्यकता नहीं पड़ती है.
पॉलिहाउस में करें खेती
इस तरह की खेती के लिए पहले खेत में बेड बनाए जाते हैं, फिर उन पर मल्चिंग बिछाई जाती है. इससे खेत में खरपतवार कम होते हैं और लंबे समय तक नमी बनी रहती है.
मल्चिंग बेड
सिंचाई के लिए ड्रिप इरिगेशन सबसे बेहतर विकल्प हो सकता है. इससे पानी की बचत होती है और फसल की गुणवत्ता भी अच्छी रहती है. यह तकनीक सब्जियों और फलों की खेती के लिए सबसे उपयुक्त मानी जाती है.
ड्रिप इरिगेशन
यह खेती की सबसे बेहतरीन तकनीकों में से एक मानी जाती है. इसमें एक ही खेत में कई फसलें एक साथ उगाई जाती हैं, जिससे पैदावार बढ़ती है. हालांकि, ध्यान रखना जरूरी है कि फसलों की बुवाई सही तरीके से की जाए.
अंतर फसल प्रणाली