23 March 2025
Pradyumn Thakur
कार में एयरबैग महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है. यह दुर्घटना के समय मदद करता है.
एयरबैग सीट बेल्ट के साथ मिलकर काम करता है. इससे सुरक्षा अधिक होती है. एयरबैग में सेंसर लगे होते हैं. यह दुर्घटना की गंभीरता का पता लगाते हैं.
एयरबैग तभी खुलते हैं जब दुर्घटना बहुत गंभीर हो. एक सामान्य ब्रेक लगाने पर एयरबैग नहीं खुलते.
एयरबैग को एक्टिव होने के लिए 20Gs से ज्यादा बल की जरूरत होती है. सेंसर 12-20 मिलीसेकंड में एयरबैग को खोलने का संदेश भेजते हैं.
एयरबैग पूरी तरह से 60-65 मिलीसेकंड में फुल होते हैं. जब तेज ब्रेकिंग होती है तो सेंसर एयरबैग कंट्रोल यूनिट को सिग्नल भेजते हैं.
कंट्रोल यूनिट अन्य सेंसर से जानकारी प्राप्त करता है. सुरक्षा फीचर्स में सीट बेल्ट लॉक और डोर लॉक शामिल हैं.
एयरबैग सिस्टम में एक इन्फ्लेटर होता है जो रासायनिक प्रतिक्रिया से नाइट्रोजन गैस को पैदा करता है.