कैसे कमाती है रेखा झुनझुवाला

25 Feb 2025

रेखा झुनझुनवाला शेयर बाज़ार में निवेश करके कमाई करती हैं. उनके पोर्टफ़ोलियो में कई कंपनियों के शेयर हैं. इन कंपनियों से उन्हें डिविडेंड भी मिलता है.

कैसे होती है कमाई?

रेखा झुनझुनवाला कई सारे कंपनी के शेयरों में पैसा लगा है. आइए इन्हें एक-एक कर जानते हैं

कई कंपनियों में रेखा झुनझुनवाला का पैसा

राकेश झुनझुनवाला की वाइफ रेखा झुनझुनवाला के पास दिसंबर 2024 तिमाही तक 6.67 करोड़ (10.63 फीसदी) हिस्सेदारी थी. एक्सिस सिक्योरिटीज ने इस शेयर का टारगेट प्राइस 213 रुपये प्रति शेयर बताया है.

NCC

इस कंपनी के 2,520,000 शेयर रेखा झुनझुनवाला के पास है. जिसकी वैल्यू 169.9 करोड़ रुपये है.

Jubilant Ingrevia

इस कंपनी के 849,559 शेयर रेखा झुनझुनवाला के पास है. जिसकी वैल्यू 69.4 करोड़ रुपये है.

Agro Tech Foods

रेखा झुनझुनवाला के पास इस कंपनी के 9,540,575 शेयर हैं जिसकी वैल्यू 3,033.3 करोड़ रुपये है.

Titan Company

रेखा झुनझुनवाला के पास इस कंपनी के 4,250,000 शेयर हैं जिसकी वैल्यू 27.2 करोड़ रुपये है.

Singer

रेखा झुनझुनवाला के पास इस कंपनी के 3,799,000 शेयर हैं जिसकी वैल्यू 1,752.6 करोड़ रुपये है.

Crisil

रेखा झुनझुनवाला के पास इस कंपनी के 34,530,060 शेयर हैं जिसकी वैल्यू 626.2 करोड़ रुपये है.

Federal Bank– 

रेखा झुनझुनवाला के पास इस कंपनी के 5,000,000 शेयर हैं जिसकी वैल्यू 703.1करोड़ रुपये है.

Va Tech Wabag