11 April 2025
Satish Vishwakarma
सोचिए अगर आपके सामने 1 टन का बॉक्स रखा हो, तो उसमें कितने iPhones आ सकते हैं? Apple ने हाल ही भारत से 600 टन iPhones अमेरिका भेजकर सबको चौंका दिया. ऐसे में चलिए जानते हैं 1 टन में कितने iPhone होगा.
चलिए पहले समझते हैं बेसिक गणित 1 टन = 1000 किलो = 10,00,000 ग्राम हो और राइटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक iPhone का वजन अगर करीब 350 रहे.
कितना होता है वजन?
अब अगर हम 10,00,000 ग्राम को 350 ग्राम से भाग दें तो पता चलेगा कि 1 टन में कितने iPhones आते हैं, चलिए जानते हैं, 10,00,000 ÷ 350 = 2857 iPhones (करीब) होगा.
ये है बेसिक गणित
1 टन में करीब 2857 iPhones हो सकता है. अब सोचिए, अगर 600 टन iPhones भेजे गए हैं, तो कुल कितने हुए?
इतना हो सकता है iPhones
600 टन × 2857 iPhones = लगभग 17 लाख iPhones. इतना बड़ा शिपमेंट एपल कंपनी ने टैक्स से बचने और स्टॉक तैयार करने के लिए किया है.
600 टन में कितने आईफोन
Apple ने ये सब अमेरिकी टैरिफ यानी भारी टैक्स से बचने के लिए किया. भारत में बना iPhone अब सीधे अमेरिका जा रहा है वो भी टन भरकर.
क्या है वजह ?
iPhone दुनियाभार में पॉपुलर हैं. इसे भारत में काफी पसंद किया जाता है. नए टैरिफ लागू हो जाने के बाद भारत में इसकी कीमतों में इजाफा हो सकता है.
भारत पर असर
Apple की सप्लाई चेन में भारत की हिस्सेदारी लगातार बढ़ रही है. Counterpoint Research के अनुसार, अब अमेरिका में iPhone के कुल आयात का पांचवां हिस्सा भारत से आता है.
भारत में एपल की खपत