25 March 2025
Pradyumn Thakur
भारतीय रेलवे दुनिया का एक बड़ा रेल नेटवर्क है. यह भारत के आर्थिक विकास में अहम भूमिका निभाता है.
हर दिन लाखों यात्री ट्रेनों से यात्रा करते हैं. रेलवे जरूरी सामानों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाता है.
यह लाखों लोगों के लिए रोजगार का स्रोत भी है. डिजिटल इंडिया के तहत रेलवे डिजिटल सेवाएं ला रहा है.
यात्रियों की सुविधा के लिए कई नियम बनाए गए हैं. क्या आपने सोचा कि एक लीटर डीजल में ट्रेन कितना चलती है?
ट्रेन की माइलेज कोच और वजन पर निर्भर करती है. 24-25 कोच वाली ट्रेन 1 किमी के लिए 6 लीटर डीजल लेती है.
सुपरफास्ट ट्रेनें पैसेंजर ट्रेनों से कम डीजल लेती है. पैसेंजर ट्रेन 1 लीटर में 5-6 किमी चलती है.
एक्सप्रेस ट्रेन 12 कोच के साथ 1 किमी में 4.5 लीटर लेती है. सुपरफास्ट ट्रेन 1 लीटर में 230 मीटर चलती है.