भारत के एक लाख मारीशस में कितने, जानें वहां घूमना सस्ता या महंगा?
28 Oct 2024
Pratik Waghmare
खूबसूरत आईलैंड मॉरीशस अफ्रीका के बगल में मेडागास्कर का पड़ौसी है, जो इंडियन ओशन में पड़ता है.
मॉरीशस
मॉरीशस की आधिकारिक करेंसी मॉरीशन रूपी है. 100 सेंट्स में 1 मॉरीशन रूपी होता है.
मॉरीशस करेंसी
भारत के रुपये के मुकाबले मॉरीशन रूपी मजबूत यानी महंगा है.
मॉरीशस-इंडिया
1 रुपये में 0.54 मॉरीशन रूपी होते हैं, वहीं 1 मॉरीशन रूपी में 1.82 रुपये होते हैं.
एक्सचेंज रेट
50 हजार रुपये में 27 हजार 402 मॉरीशन रूपीज होंगे.
50000 मॉरीशस में कितने?
1 लाख रुपये में 54,804 मॉरीशन रूपीज होंगे.
1 लाख मॉरीशस में कितने?
2 लाख रुपये में 1,09,608 मॉरीशन रूपीज होंगे.
2 लाख कितने?
अगर 5 लाख रुपयों को कंवर्ट करेंगे तो 2,74,020 मारीशन रूपीज बनेंगे.
5 लाख कितने?
10 लाख रुपयों में कुल 5,48,041 मॉरीशन रूपीज होंगे.
10 लाख कितने?