गुजिया के कितने नाम, जानें कौन बोलता है पेड़किया, करंजी और घूघरा

12 March 2025

Vivek Singh

 भारत में होली पर बनने वाली पारंपरिक मिठाई गुजिया को अलग-अलग राज्यों में अलग नामों और स्वाद के साथ बनाया जाता है. इसकी स्वाद स्थानीय परंपराओं के अनुसार बदल जाता है.  

गुजिया

 उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और बिहार(पेड़किया) में मावा, सूजी और ड्राई फ्रूट्स से भरी हुई मीठी और चाशनी में डूबी गुजिया लोकप्रिय है. इसे घी में तलकर परोसा जाता है.  

 उत्तर भारत की गुजिया  

महाराष्ट्र में इसे करंजी कहा जाता है. इसमें नारियल, सूजी, तिल और गुड़ की भरावन होती है, जो इसे कुरकुरी और हल्की मिठास वाली बनाती है.  

 महाराष्ट्र की करंजी  

 घूघरा में खोया, सूजी और गुड़ की भरावन होती है. यह हल्की मिठास और सूखे मेवों के स्वाद के साथ गुजरात में त्योहारों पर खास तौर पर बनाई जाती है.  

Qatar Air गुजरात की घूघरा  

 इसे पेरकी या करंजिका कहा जाता है, जिसमें नारियल और गुड़ की भरावन होती है. कुछ जगह इसे तला नहीं जाता, बल्कि बेक किया जाता है.  

 बंगाल और ओडिशा की करंजिका  

 तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में इसे कज्जिकाय या नेव्री कहा जाता है. इसमें गुड़, नारियल और तिल की भरावन होती है, जो इसे खास स्वाद देती है.  

 दक्षिण भारत की कज्जिकाय  

 आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में इसे कज्जिकाय कहा जाता है, जिसमें सूजी, नारियल और इलायची का स्वाद होता है. यह ज्यादातर तली जाती है और कुरकुरी बनाई जाती है.

 आंध्र-तेलंगाना की कज्जिकाय  

 भले ही नाम और स्वाद बदल जाए, लेकिन गुजिया हर जगह त्योहारों की मिठास को बढ़ाने का काम करती है. यह होली और अन्य पर्वों की खास मिठाई बनी हुई है. 

 हर राज्य में स्वाद अलग, मिठास वही