Youtube, JioHotstar, नेटफ्लिक्स में कौन बड़ा?

02 April 2025

Pratik Waghmare

भारत में यूट्यूब नेटफ्लिक्स और JioHotstar से भी बड़ा है, यानी इसे सबसे ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं. यूट्यूब अकेले ही भारत के टॉप पांच OTT प्लेटफॉर्म्स से ज्यादा यूजर्स को आकर्षित करता है.

Youtube

भारत में यूट्यूब के कुल 54.8 करोड़ यूजर्स हैं,  जो इसे देश का सबसे लोकप्रिय वीडियो प्लेटफॉर्म  बनाते हैं. 100 से ज्यादा देशों में मौजूद यूट्यूब पर हर मिनट में 500 घंटे से भी ज्यादा वीडियो अपलोड किए जाते हैं. 

कितने यूजर्स?

यूट्यूब के बाद JioHotstar भारत का सबसे बड़ा ओटीटी प्लेटफॉर्म माना जाता है, इसके 29.6 करोड़ यूजर्स हैं, जो यूट्यूब से काफी कम हैं. IPL की वजह से JioHotstar ज्यादा प्रसिद्ध है. ये पहले डिज्नी प्लस हॉटस्टार था.

JioHotstar

तीसरे नंबर पर सबसे बड़ा देखे जाने वाला वीडियो प्लेटफॉर्म सोनी लिव है. इसके पास 6.5 करोड़ यूजर्स हैं. सोनी के टीवी पर आने वाले चैनल्स की वजह से इसे इतना देखा जाता है. ये भी एक वजह है.

Sonyliv

भारत में चौथे नंबर पर प्राइम वीडियो सबसे बड़ा वीडियो प्लेटफॉर्म है. इसके पास 6.2 करोड़ यूजर्स हैं. वहीं नौवें नंबर पर सन नेक्स्ट है. इसके पास 3.2 करोड़ यूजर्स हैं.

Prime Video

दुनिया का फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स भारत  में पांचवें नंबर पर है. इसके पास 5.9 करोड़ यूजर्स हैं. वहीं छठे  नंबर पर Zee5 का नाम आता है जिसके पास 5.5 करोड़ यूजर्स हैं.

Netflix

इसके बाद सातवें नबंर पर आहा (Aha) नाम का ओटीटी प्लेटफॉर्म है जिसके पास 4.7 करोड़ यूजर्स हैं. वहीं आठवें नबंर पर Amazon MX Player है जिसके पास 4.1 करोड़ यूजर्स हैं.

Aha और MX प्लेयर