05 Apr 2025
Shashank Srivastava
मौजूदा समय में आधार कार्ड की जरूरत सभी को पड़ती है. घर खरीदने से लेकर सिम खरीदने तक में, आधार कार्ड को प्रूफ के तौर पर मांगा जाता है.
सरकारी कार्यों में इसे नाम और पता के प्रूफ के तौर पर अटैच किया जाता है. कई बार बगैर आधार कार्ड, काम में दिक्कत आती है.
लेकिन इसको लेकर कई बार मन में सवाल आता है कि आधार कार्ड को हम कितनी दफा बना सकते हैं. आइए इस सवाल से जुड़ी जानकारी देते हैं.
जब भी हम आधार कार्ड बनाते हैं, वहां हमें अपनी बायोमेट्रिक देनी पड़ती है. उसी के बाद 12 नंबर का UIDAI जारी किया जाता है.
लेकिन अगर आप ऐसा सोचते हैं कि आधार कार्ड खो जाने की स्थिति में उसे दोबारा बनवा लिया जाए, तब आप गलत हैं.
आधार कार्ड को जीवनभर में केवल एक ही बार बनाया जा सकता है. खो जाने की स्थिति में दोबारा अप्लाई कर सकते हैं लेकिन नई आईडी नहीं बन सकती है.
इससे इतर, आधार कार्ड की जानकारी जैसे- नाम, पता, DOB, मोबाइल नंबर जैसी चीजों को आप अपडेट कर सकते हैं. इसके लिए आपको UIDAI के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
हालांकि आधार की जानकारी को लेकर UIDAI के कुछ नियम और शर्तें हैं. जैसे कार्ड पर अपने नाम को आप केवल 2 दफा ही अपडेट कर सकते हैं.