06 April 2025
Satish Vishwakarma
गर्मियों में ठंडी और आरामदायक हवा का मजा लेने के लिए सही AC चुनना जरूरी है. अगर एसी की क्षमता कमरे के अनुसार नहीं चुनी गई, तो या तो ठंडक नहीं मिलेगी या बिजली का बिल बढ़ जाएगा. ऐसे में सही एसी खरीदने से पहले इन 8 जरूरी बातों को ध्यान में रखें.
अगर कमरा छोटा है, तो 1 टन एसी सही रहेगा, जबकि बड़े कमरे के लिए 1.5 टन एसी बेहतर रहेगा.
कमरे के साइज के अनुसार एसी चुनें
यह 120 वर्ग फुट तक के बेडरूम, स्टडी रूम या ऑफिस कैबिन के लिए उपयुक्त होता है और कम बिजली खपत करता है.
1 टन AC छोटे कमरों के लिए क्यों ?
अगर कमरा 150-200 वर्ग फुट का है, तो 1.5 टन एसी जल्दी और ज्यादा प्रभावी तरीके से ठंडक देगा.
1.5 टन AC बड़े कमरों के लिए क्यों ?
1 टन एसी 12,000 BTU/घंटा की कूलिंग कैपेसिटी देता है, जबकि 1.5 टन एसी 18,000 BTU/घंटा की क्षमता रखता है.
बीटीयू (BTU) समझें
5-स्टार रेटिंग वाले AC कम बिजली खर्च करते हैं और बिजली बिल में बचत होती है.
स्टार रेटिंग का ध्यान रखें
इन्वर्टर एसी कमरे के तापमान के अनुसार पावर एडजस्ट करता है, जिससे बिजली की खपत कम होती है.
इन्वर्टर टेक्नोलॉजी को प्राथमिकता दें
गलत इंस्टॉलेशन से एसी की कूलिंग क्षमता कम हो सकती है और बिजली की खपत ज्यादा हो सकती है.
इंस्टॉलेशन सही होना जरूरी है