भारत, अमेरिका और रूस पर कितना है कर्ज...जानकर होश उड़ जाएगा

15 Oct 2024

Pradyumn Thakur

किसा भी देश को चलाने के लिए बजट काफी अहम होता है. ज्यदातर देश किसी न किसी रुप में कर्ज लेते ही है. ऐसे में आइए जानते है कि भारत, अमेरिका और रूस पर कितना कर्ज है.

अमेरिका का टोटल कर्ज 35.7 ट्रिलियन डॉलर (करीब 2.65 लाख करोड़ रुपये) है, जो उसकी जीडीपी से लगभग 125% अधिक है.

अमेरिका

अमेरिका के कुल कर्ज को प्रति व्यक्ति पर बाटें तो यह लगभग 108,000 डॉलर (करीब 8 लाख रुपये) है.

ये है प्रति व्यक्ति का गणित

भारत का कर्ज 3.3 ट्रिलियन डॉलर (करीब 24.5 लाख करोड़ रुपये) है. जीडीपी के मामलें में भारत 5वें नंबर पर है.

भारत

वहीं भारत के कुल कर्ज को प्रति व्यक्ति पर बाटें तो यह लगभग 2,400 डॉलर (करीब 1.8 लाख रुपये) है.

ये है प्रति व्यक्ति का गणित

रूस का कर्ज 434 बिलियन डॉलर (करीब 3.2 लाख करोड़ रुपये) है. जो उसकी जीडीपी का मात्र 20% है.

रूस

रूस के कुल कर्ज को प्रति व्यक्ति पर बाटें तो यह लगभग 3,000 डॉलर (करीब 2.2 लाख रुपये) है.

ये है प्रति व्यक्ति का गणित