शाहरुख खान की पत्नी घर डिजाइन करने के लिए कितना चार्ज करती हैं?

21 March 2025

Pradyumn Thakur

गौरी खान एक मशहूर इंटीरियर डिजाइनर हैं. वो अपने शानदार और महंगे डिजाइनों के लिए जानी जाती हैं.

गौरी खान

ऐसे में क्या आप जानते है कि गौरी खान इंटीरियर डिजाइन के लिए कितना चार्ज करती है. प्रोजेक्ट के साईज और डिजाइन पर ये चार्ज निर्भर करता है.

इंटीरियर डिजाइन

Interior A to Z वेबसाइट के अनुसार, घर के इंटीरियर के लिए 30 लाख से 5 करोड़ तक चार्ज हो सकता है.

इतना करती है चार्ज

लग्जरी विला डिजाइन के लिए 3 करोड़ से 10 करोड़ तक लगते हैं. दुकान या ऑफिस जैसे कमर्शियल प्रोजेक्ट 50 लाख से 20 करोड़ तक के हो सकते हैं.

दुकान या ऑफिस के लिए कितना करती है चार्ज

गौरी महंगे सामान जैसे मार्बल, पीतल और चमड़े का इस्तेमाल करती हैं. वो अपने डिजाइन में शानदार लाइटिंग और क्रिस्टल झूमर लगाती हैं.

इसका करती है इस्तेमाल

गौरी ने शाहरुख के घर मन्नत को खूबसूरती से सजाया है. करण जौहर और रणबीर कपूर के घर भी उन्होंने डिजाइन किए हैं.

मन्नत को खूबसूरती से सजाया है मन्नत

गौरी की अपनी दुकान में कॉफी टेबल 1.45 लाख रुपये की मिलती है. 3 सीटर सोफा का दाम लगभग 1.75 लाख रुपये है. डाइनिंग टेबल 3 लाख से ज्यादा की आती है.  

इन चीजों की इतनी है कीमत